उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जागरूकता अभियान, माधवनगर Police का नशा मुक्ति अभियान

साइबर, ट्रैफिक एव महिला सुरक्षा के साथ-साथ करियर बनाने के बारे में खुलकर बोले थाना प्रभारी

कटनी जंक्शन -- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

इसी क्रम में आज नशा मुक्ति अभियान का जागरूकता कार्यक्रम माधवनगर क्षेत्र स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि आप जितनी सूचनाएं देंगे उतनी ज्यादा सुरक्षा हम आपको देने का वचन देते हैं थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें तत्काल पुलिस की मदद मिल सके। नशे से किसी भी इंसान को चार प्रकार की हानियां होती हैं। सबसे पहले शारीरिक, फिर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नशा व्यक्ति को पूरी तरह से तबाह कर देता है। एक व्यक्ति को नशे की लत लग जाने के कारण उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। नशा किसी भी शक्ल में समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। उक्त आशय के उद्गार आज नशा मुक्ति अभियान के तहत माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर कैसे बनाएं इसके बारे में भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के अलावा पूरा स्टाफ भी मौजूद था ।

Manoj Singh Parihar ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form