कटनी जंक्शन -- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह की शुरुआत के अवसर पर कटनी प्रधान डाकघर में विशेष गंगाजल काउंटर का शुभारंभ प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग श्री आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, पोस्टमास्टर श्री गगन मुड़ोतिया के द्वारा किया गया ।
मार्केटिंग प्रभारी,अंकित बिलैया ने बताया कि इस काउंटर के माध्यम से पवित्र सावन माह में श्रद्धालु आसानी से विशेष काउंटर से गंगाजल प्राप्त कर सकेंगे । अब तक काफी श्रद्धालु गणों द्वारा गंगाजल खरीदा जा चुका है। गंगोत्री स्रोत से निकला पवित्र गंगाजल आपके नजदीकी डाकघरों में 250 मिली लीटर की बोतल मात्र 30 रुपए में में उपलब्ध है । इसके साथ ही पोस्ट आफिस द्वारा कटनी के प्रमुख शिवालयों में जैसे कि मधई मंदिर, नीलकंठेश्वर मंदिर इत्यादि में भी सावन सोमवार के दिन विशेष स्टाल लगाए जायेंगे ।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810