सतना जंक्शन -- जिला बदर का शातिर अपराधी शुभम साहू इन दिनों शहर में नंगा नाच कर रहा है। शुभम साहू कई लोगो के साथ मारपीट, लूट, डकैती एवं जान से मारने की तथा हत्या धमकी सहित अन्य गंभीर धाराओं मे एफआईआर दर्ज है । जानकारी के मुताबिक शुभम साहू पुलिस के रिकॉर्ड में जिला बदर है परंतु वह खुलेआम शहर मे घूम रहा एवं अपने घर महदेवा में रह रहा है। इस मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को है कि नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका परंतु जिस तरीके से शुभम साहू का नंगा नाच जारी है और पुलिस धृतराष्ट्र बनी हुई हैँ यह अपने आप में एक बड़ा सवाल हैँ ? शुभम साहू शातिर एवं दुर्दान्त अपराधी है । महदेवा, धवारी, जिगनहट सहित क्षेत्र मे आए दिन लूट एवं मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है । जब कोई व्यक्ति पुलिस के पास शिकायत करने जाता हैँ तो पुलिस का कहना होता है वह तो जिला बदर है और यह करके शिकायतकर्ता को चलता कर दिया जाता है। शुभम साहू के नेतृव में उसका भाई शिवम् साहू एवं उसका बाप पप्पू साहू उर्फ महेश आतंक का पर्याय बन चुके है । इन पर दर्जन भर से अधिक एफआईआर दर्ज हैँ लेकिन प्रभावी ढ़ग से कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है और यह अपराध पर अपराध करते जा रहे है ।