कटनी में भी एक्टिव हैं मानव तस्कर ? पूजा की गिरफ्तारी ने बढ़ाई आशंका ।

कटनी जंक्शन -- वैसे तो कटनी एक शांत जिला हैं, जहां यदा-कदा ही बड़े अपराध होते हैं, लेकिन इस समय कटनी जिला एक गंभीर अपराध के साये में दिखाई पड़ रहा है, आए दिन कटनी जिले के अलग-अलग गांव और कस्बों से बच्चे-बच्चियां गायब हो रहे हैं, कुछ तो पुलिस और परिजनों को मिल जाते हैं तो कुछ का कभी सुराग नहीं लगता है ।

इस बीच बड़ा प्रश्न यह उठ रहा है कि, क्या कटनी में भी मानव तस्करों का अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है ? इसका जवाब एक मामले में छिपा दिखाई देता है जिसकी जांच अशोका गार्डन पुलिस भोपाल कर रही है ।

क्या है मामला ??

राजधानी भोपाल में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और मानव तस्करी के मामले ने पुलिस को चौंका दिया है। अशोका गार्डन इलाके से 15 साल की नाबालिग लड़की को अपहरण कर रायसेन और अन्य जगहों पर बेचा गया था।

पुलिस ने बताया कि, नाबालिग को उसकी असल उम्र छिपाकर 25 साल बताकर 2 लाख रुपये में बेचा गया और उसके साथ करीब 3 साल तक शोषण किया गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कटनी की पूजा उर्फ जोया और सिवनी की अंजली मोहाले और पति निशांत मोहाले भी शामिल हैं और पूजा के पति मोहित मिश्रा की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने साल 2022 में लापता हुई नाबालिग को 3 साल बाद ढूंढ निकाला और इस दौरान मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। जांच में पता चला कि अपहरण के बाद लड़की को रायसेन ले जाया गया और फिर उसे अन्य स्थानों पर बेचा गया। यह पता चला कि आरोपी गिरोह ने नाबालिग को 2 लाख रुपये में बेच दिया था और उसकी उम्र को 25 साल बताया था।

जांच में सामने आया है कि, यह नेटवर्क बहुत बड़ा है, जो अलग-अलग शहरों में एक्टिव हैं, यह गिरोह होटल से लेकर मसाज पार्लर समेत कई जगहों पर लड़कियां सप्लाई करता था, पकड़े गए सभी आरोपियों के सीडीआर निकाल कर पुलिस जांच कर रही है ‌ पुलिस गिरोह के सदस्यों का बैंक ग्राउंड भी चैक कर रही है । जांच में आगे बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form