कटनी जंक्शन -- जिले में तत्कालीन सहायक खनिज अधिकारी पवन कुमार कुशवाहा को अनाधिकृत रूप से खनिज अनुज्ञप्ति जारी करने और पद के दुरुपयोग के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। ये कार्रवाई संभागायुक्त अभय वर्मा द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर की गई थी।
पवन कुमार कुशवाहा पर शासन के नियमों और निर्देशों का पालन नहीं करते हुए तीन खनिज व्यापारियों को अनुज्ञप्ति जारी करने, कार्य में लापरवाही, अनियमितताएं और पद का दुरुपयोग करने के आरोप शामिल थे ।
पवन कुमार कुशवाहा के निलंबित होने के बाद से ही खनिज विभाग में कुछ सही चलता दिखाई नहीं दे रहा है, कटनी में माइनिंग विभाग की कार्यप्रणाली की धमक बहुत जल्द कटनी से लेकर भोपाल तक सुनाई देने के आसार नजर आ रहे हैं ।
एक पीड़ित ने हमारे साथी पत्रकार को बताया कि, उससे फाईल पास करवाने के नाम पर लाखों रुपये लिए गए हैं, साथ में नियमों में शिथिलता भी बरती गई । जिसके पर्याप्त सबूत भी पीड़ित के पास मौजूद हैं, जल्द ही वह इसकी नामजद शिकायत करेगा ।
खबर विस्तार से शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत कर दिए जाने के बाद प्रकाशित की जाएगी ।