कटनी जंक्शन -- शहर के बरगवां क्षेत्र में लोगों के विश्राम, शहर की खूबसूरती और सेल्फी के लिए लाखों रुपये खर्च करके तत्कालीन कलेक्टर ने सेल्फी प्वाइंट बनवाया था, जो देखने में खूबसूरत था, लेकिन आजकल यह सेल्फी प्वाइंट दुर्दशा का शिकार है, इस जगह पर ना ही साफ सफाई नजर आती है ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था । यहां तक का नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा झाड़ू तक नहीं लगाई जाती है, जिससे सेल्फी प्वाइंट अब खंडहर सा नजर आने लगा है । रखरखाव के आभाव में वहां लगी साजो सामान चोरी जा रहा है, लाईटों को पीने खाने वालों ने पत्थर मारकर तोड़ डाला है, स्थिति यह है कि सेल्फी प्वाइंट में कोई इज्जतदार व्यक्ति ना स्वयं रुकता है और ना ही किसी साथी या परिवार वाले को रुकने देता है ।
दारू पीने का अड्डा बना -
शाम होते ही शराबियों ने सड़क किनारे सेल्फी प्वाइंट को शराब पीने का अड्डा बना लिया है, इस जगह पर सैकड़ों शराब की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास, नमकीन की पन्नी देखी जा सकती है, जिस पर रोक नहीं लगाई जा रही है, यदि यही हाल रहा तो किसी दिन शराबी कोई गंभीर दुर्घटना कारित कर देंगे ।