कटनी जंक्शन -- बीते दिनों कुठला टीआई अभिषेक चौबे से चला लाईन हाजिर होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, तत्कालीन कुठला थाना टीआई पर लेन देन के आरोप लगे और उसके कुछ ही दिन बाद उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया, उसके बाद माधव नगर के युवा व्यवसाई के ऊपर हुए प्राण घातक हमले से कानून व्यवस्था पर व्यापारियों ने रोश जताया, सवाल उठे और इन्हीं सवालों के हल के लिए कल टीआई नीरज दुबे भी लाईन हाजिर हो गये । उनकी जगह बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव को एन के जे का कार्यभार सौंपा गया है, फिलहाल बाकल थाने में कोई नियुक्ति नहीं की गई है।
पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है, जिसे लेकर एसपी सख्त नजर आ रहे हैं, दबी जबान महकमे के अंदर से बात निकल रही है कि, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के गुंडों की शरण में जाने वाले बयान के वायरल होने पर स्वयं एसपी भी दबाव में है, पुलिस पर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच उन पर भी तबादले की तलवार लटक रही है ।