यातायात पुलिस चालानी वसूली पर व्यस्त, शहर में 1% वाहन चालक भी नहीं पहन रहे हेलमेट

कटनी जंक्शन -- जिले के एस पी अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।शहर के यातायात थाने से लेकर माधवनगर गेट, मिशिन चौक, चांडक चौक, बस स्टेंड चौकी, पन्ना मोड़ समेत अनेक जगहों पर प्रतिदिन वाहन चैकिंग अभियान चलता है, जिसमें वाहन चालकों की गाड़ी के कागज, हेलमेट, बीमा इत्यादि जांच की जाकर चालानी कार्यवाही की जाती है । इसके बावजूद कटनी शहर समेत पूरे जिले में हेलमेट लगाने वाले वाहन चालकों की संख्या 1% से भी कम है, जबकि पूर्व में कई बार जिला कलेक्टर तथा जिला एस पी द्वारा हेलमेट ना होने पर पेट्रोल ना देने और चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है, फिर भी यातायात थाना प्रभारी कटनी की जनता से हेल्मेट तक नहीं लगवा पा रहे । यदि कोई व्यक्ति हेलमेट लगाकर पुलिस के सामने से निकला तो सबसे पहले उसी व्यक्ति के चालान काटने का निंदनीय कार्य यातायात प्रभारी के निर्देशानुसार किया जाता है। जबकि खुद पुलिसकर्मी ही बिना हेलमेट के शहर में दोपहिया वाहन चलाते आसानी से देखे जाते हैं।

जाम लगे होने पर भी जाम खुलवाने की जगह चालानी वसूली पर ज्यादा ध्यान

शहर के व्यस्त चौराहों पर यातायात कर्मी सुबह 6 बजे से ड्यूटी बजाने पहुंच जाते हैं, और गांव के भोले भाले लोगो को पकड़कर डराने धमकाने लगते हैं, इस बीच यदि जाम लग जाए तब भी पुलिसकर्मी चालानी कार्यवाही को प्राथमिकता देते हैं। 

बाजार में सड़क बन जाती है गली, पर यातायात प्रभारी नहीं देते ध्यान

जैसे ही चांडक चौक से बाजार की ओर जाता जाता है वैसे ही सड़कों पर दोनों तरफ दिन भर वाहनों की पार्किंग लगी रहती है, जिस पर पुलिस द्वारा दिन में एक बार भी ना ही चालानी कार्रवाई की जाती है और ना ही वाहन खड़े करने वालों को कोई हिदायत दी जाती है। यह आलम चांडक चौक से स्टेशन तक हर जगह बना रहता है, संभवतः ग्रामीणों की जगह शहरवासियों से पुलिस अधिक दबाव महसूस करती है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form