पन्ना में सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कई श्रमिक मलबे में दबे, कुछ मजदूरों के मरने की खबर

पन्ना : पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र में गांव पगरा स्थित सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणधीन छत का स्लैब भर भराकर गिर गया. इसमें कई मजदूर दब गए. फिलहाल 3 से 4 मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है. अनुमान है कि कम से कम 50 लोग मलबे में दबे हैं. रेस्क्यू का काम तेज गति से चल रहा है. हालांकि मलबे में कितने लोग दबे हैं, कितने घायल हैं और कितने लोगों की मौत हुई. इस बारे में जिला प्रशासन, पुलिस या सीमेंट कंपनी वालों की तरफ से कोई बयान नहीं आया और न ही कोई पुष्टि की गई. सीमंट प्लांट में अफरातफरी का माहौल है.


गंभीर घायलों को सतना के हॉस्पिटल भेजा


बता दें कि इस सीमेंट फैक्ट्री प्लांट की दूसरी यूनिट में बिल्डिंग निर्माणधीन है. इसका काम तेज गति से चल रहा था. छत की ढलाई का काम चल रहा था कि गुरुवार सुबह अचानक छत का स्लैब गर गया. इससे वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए. कुछ मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. हादसे की जगह पर मीडिया कर्मियों के साथ ही आम लोगों की एंट्री बैन है.



घायलों व मौत के आंकड़े पर तस्वीर साफ नहीं

वहीं, अपर कलेक्टर निलंबन मिश्रा ने बताया "मलबे से बॉडी हटाने के साथ ही घायलों व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया पहुंचाया गया है. गंभीर घायलों को सतना के बिरला हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. अभी घायलों व मौत के आंकड़े पर कुछ नहीं बता सकते."


रेस्क्यू में जुटी टीमें, मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

जिला प्रशासन व पुलिस का कहना है कि पहली प्राथमिकता लोगों को अस्पताल पहुंचाने की है. मलबे को हटाया जा रहा है. पूरा मलबा हटने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. रेस्क्यू में जिला प्रशासन की टीमों के साथ ही पुलिस एवं एनडीआरएफ टीमें जुटी हैं. जिले के सारे बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं. वहीं., बताया जा रहा है कि ये हादसा स्कैफोल्डिंग गिरने से हुआ है ।

नरेश बजाज (पत्रकार)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form